भीलवाड़ा में बेटी को कृष्ण बना लगाया चारभुजा के छप्पन भोग
भीलवाड़ा|श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में नए प्रसंग के तहत 1 वर्षीय बेटी को बालकृष्ण बना भक्तजनों ने टोकरी में खूब झुलाया गया, अवसर था श्री चारभुजा नाथ के छप्पन भोग का, परिवार के समस्त सदस्य बेटी को भगवान चारभुजा नाथ के स्वरूप मानते हुए उनके सामने भजन के हिलोरो में बांस से बनी टोकरी को सर पर रख कर मंदिर परिसर में घुमाया गया और चारभुजा के छप्पन भोग अर्पण किया गया
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भगतराम, रामजस ,राकेश समदानी सिंगपुर वालों की ओर से विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसके तहत 11:15 बजे मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई परिवार जनों ने भजन गंगा पर खूब चारभुजा के भजनों पर मंदिर परिसर में नृत्य किया, इस अवसर पर श्याम लाल ,राम प्रसाद, भगत राम, राम जस समदानी, कैलाश तोषनीवाल, रामस्वरूप तोषनीवाल, गोपाल बहेडिया, बद्रीलाल पुंगलिया,राकेश, मुकेश, पंकज ,प्रियंक, हर्ष समदानी ओमप्रकाश समदानी, उमेश पुंगलिया, बालकिशन अजमेरा, रमेश लड्ढा, रमेश झवर आदि उपस्थित थे
शोभायात्रा में लाया जाएगा छप्पन भोग चढेगा चारभुजा नाथ के 11 को
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में छप्पन भोग की विशेष धूम मची हुई है 11 मई को रामस्नेही वाटिका से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ बांस से बनी टोकरी में छप्पन भोग को सजा कर बड़ा मंदिर प्रातः 7:30 बजे रवाना होकर 8:30 बजे तक बड़ा मंदिर लाया जाएगा जहां प्रभु के चरणों में छप्पन भोग चढ़ाया जाएगा, सूर्य प्रकाश,दीपक नुवाल भीलवाड़ा की ओर से विशाल छप्पन भोग, शिखर पर ध्वजा भजन गंगा का आयोजन रखा गया है
मूलचन्द पेसवानी