मनादेवी लूहार का कैंप में ही प्रशासन ने करवाया चिरंजीवी बीमा
शाहपुरा|प्रशासन गांव के संग कैंप कादिसहना में मनादेवी लूहार ने आकर बताया कि उसके पति लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।बीमारी के खर्च से परिवार आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया है।तथा खाने के लिए अन्न भी नहीं है।इस पर तहसीलदार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मौके पर ही भामाशाह सहयोग से सशुल्क चिरंजीवी बीमा में रजिस्ट्रेशन करवाया।अब मनादेवी के पूरे परिवार का 25 लाख रुपये तक निशुल्क ईलाज हो सकेगा। साथ मौके पर ही राशन डीलर को निर्देशित कर 25kg गेहूं दिलवाये गए। कैंप में चिरंजीवी बीमा योजना में रजिस्टर्ड होने पर व खाद्य सुरक्षा मिलने पर मन्ना देवी व उसके पूरे परिवार ने राजस्थान सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मूलचन्द पेसवानी