महंगाई राहत कैम्पों का लोगों को मिल रहा लाभ.. विशेष योग्यजन बुजुर्ग को एसडीएम ने दिलाए सहायक उपकरण
बयाना, 8 मई। राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई राहत और प्रशासन गांव-शहरों के संग अभियान में लोगों को लाभ मिल रहा है। सोमवार को ग्राम पंचायत शेरगढ़ में आयोजित शिविर में बुजुर्ग विशेष योग्यजन को एसडीएम ने सहायक उपकरण दिलवाए। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक योगेंद्र तिवारी ने बताया कि शेरगढ़ में लगे कैंप में विशेष योग्यजन बुजुर्ग मानसिंह पुत्र बीरबल योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन कराने आया था। शिविर में मौजूद एसडीएम अमीलाल यादव ने बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए मौके पर ही उसे चलने-फिरने के लिए वॉकर, हैंड स्टिक और शौच जाने के लिए कमोड दिलवाया। सहायक उपकरण मिलने पर बुजुर्ग ने खुश होकर प्रशासन और सरकार का आभार भी जताया। इसी तरह विधायक अमर सिंह ने भी सोमवार शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कैम्पों का निरीक्षण पर मौजूद लोगों को सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं निशुल्क बिजली योजना, कामधेनु पशु बीमा योजना, मनरेगा में अतिरिक्त रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन फूड किट आदि का लाभ लेने की अपील की।
P. D. Sharma