विधायक रामकेश मीना ने की निज निवास पर जनसुनवाई
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने अपने निज निवास देवी स्टोर चौराहा पर जनसुनवाई की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये आमजन ने अपनी समस्याओं से विधायक रामकेश मीना को अवगत करवाया जिस पर विधायक मीना ने समस्याओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के दिशा-निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान कोली समाज महूकलां के प्रतिनिधिमण्डल ने समाज द्वारा आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर में विधायक मीना को आमंत्रित किया जिसमें विधायक 07 मई 2023, रविवार को उपस्थित होंगे।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना महंगाई राहत कैम्प नौगांव में पहुंचें। विधायक मीना ने आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के गारन्टी कार्ड वितरण किये। विधायक मीना ने आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ बताते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में महंगाई राहत कैम्पों में आकर रजिस्टेªशन करवाने को कहा।
इस दौरान विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सरकार ने आमजन को सीधे राहत देने हेतु इन राहत कैम्पों का आयोजन किया है। गांवों व शहरों में योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति अपना रजिस्टेªशन करवाकर प्राप्त करें। इन कैम्पों में सारे विभागों के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर ही रहेंगे। यह कैम्प गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को एक साथ कई योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे देने के लिए लगाये जा रहे हैं जो कि लोगों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
इस दौरान विधायक मीना ने योजनाओं को बारे में बताते हुए कहा कि किसानों के लिऐ फ्री 2000 यूनिट बिजली, गरीबों के लिऐ फ्री 100 यूनिट घरेलू बिजली, बीपीएल एवं उज्जवला योजना के पात्र लोगों के लिऐ 500 रु. में गैस सिलेण्डर, खाद सुरक्षा के पात्र लोगों के लिए अन्नपूर्णा राशन किट, इन्दिरा गांधी शहरी रोजना योजना मंे 125 दिन का रोजगार, महात्मा गांधी रोजगार योजना में 125 दिन का रोजगार, चिरंजीवी योजना में 25 लाख का तक का मुफ्त इलाज एवं 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन न्यूनतम 1000 रू. आदि कई योजनाओं के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने हर वर्ग एवं तबके के लोगों का ख्याल रखा है। इन योजना से सभी वर्गों को राहत पहुंचेगी।