एक साथ मिली 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी
सवाई माधोपुर, 13 मई। पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत चांदनहोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर मांदल गांव की रहने वाली सरबती देवी पत्नी शम्भू लाल मीना के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।
ग्राम पंचायत चांदनहोली में आयोजित महंगाई राहत कैंप में सरबती देवी ने एक साथ राज्य सरकार की प्रमुख 9 योजनाओं के मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए।
सरबती देवी ने बताया कि जब उन्हें चांदनहोली में लगाए गए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की जानकारी मिली तो सरबती देवी ने अपने पति शम्भू लाल मीना को जनाधार कार्ड, बिजली का बिल, गैस की डायरी, जॉब कार्ड देकर महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचाया।
कैंप में जनाधार कार्ड से पंजीकरण होने पर सरबती देवी राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना की पात्र मिली।
सरबती देवी की पात्रता साबित होने पर शिविर प्रभारी ने हाथों-हाथ उसके पति शम्भू लाल मीना को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। इतनी जल्दी एक साथ 9 योजनाओं के गारंटी कार्ड मिलने से सरबती देवी के परिवार में अपार खुशियां आई। उसने राज्य सरकार की पहल पर लगाए गए महंगाई राहत कैंप की भरपूर सराहना करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।