सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3 लाख 90 हजार की ठगी, डॉक्टर मथुरा से लेने आया था सोना, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक डॉक्टर से सस्ता सोना दिलाने के नाम पर 3 लाख 90 हजार रुपए की ठगी हो गई। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया हुआ है। डॉक्टर मथुरा से कामां सोना खरीदने के लिए आया था। डॉक्टर ने साथ में आये व्यक्ति को सोना लाने के लिए पैसे दिए लेकिन वह लैस लेकर भाग गया और वापस नहीं आया।
सभी लोग मथुरा के रहने वाले हैं। डॉक्टर साकेत खंडेलवाल को सोने की जरूरत थी। उसके पास आशीष सोनी और रमेश नाम के व्यक्ति पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर से कहा कि, वह डॉक्टर को सोना सस्ते दामों में दिला देंगे। कामां में एक सोने चांदी का व्यापारी है जो बिना कस्टम ड्यूटी के सोना बेचता है। यह बात डॉक्टर के दोस्त अमित अग्रवाल को पता लगी, अमित अग्रवाल चांदी का व्यापारी है। अमित ने डॉक्टर के साथ चलने को कहा, डॉक्टर के साथ आशीष सोनी और रमेश वर्मा नाम के व्यक्ति भी आये। यह चारों लोग एक कार से कामां पहुंचे और राजू गुर्जर दूसरी कार से कामां पहुंचा। राजू गुर्जर आशीष सोनी का पड़ौसी है। चारों लोग राजू गुर्जर से मिले, और आशीष सोनी ने राजू से सोना लाने को कहा।
कस्बे के लाल दरवाजे के पास राजू गुर्जर ने कहा कि, वह उसे वहीं पैसे दे दे, वह सोना लेकर आ जायेगा। सोना देने वाले व्यापारी से वह किसी को मिलवा नहीं सकता। जिस पर डॉक्टर ने आशीष सोनी के हाथ में 3 लाख 90 हजार रुपये दे दिए। आशीष ने वह पैसे राजू गुर्जर को दे दिए। जिसके बाद राजू गुर्जर सोना लाने की कहकर वहां से चला गया। डॉक्टर और उसके साथी काफी देर तक राजू का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया जिसके बाद डॉक्टर ने कामां थाने में शिकायत की, और ने फिलहाल पुलिस ने आशीष सोनी और रमेश को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी तक इस घटना का मामला दर्ज नहीं हुआ है।