अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई ने संस्थापक बीएम भारद्वाज के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये


अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई ने संस्थापक बीएम भारद्वाज के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किये

मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन, बझेरा भरतपुर के अपना घर सेवा समिति की महिला इकाई गंगापुर सिटी ने संस्थापक बीएम भारद्वाज के जन्मदिन पर शहर में गौ माता के निमित्त कई कार्यक्रम आयोजित किए।
महिला इकाई के सचिव कविता राजौरा ने बताया कि अपना घर के संस्थापक बीएम भारद्वाज के जन्मदिन पर शहर में कई जगह गौ माताओं के लिए पानी की टंकी रखवाई जिनमें पानी भरने की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति को सौंपी गई।
उसके बाद बीमार,असहाय दुर्घटनाग्रस्त गायों के लिए संचालित आइसोलेशन सेंटर पर गायों को हरा चारा डाला गया। एवं आइसोलेशन सेंटर पर जरूरत को ध्यान रखते हुए एक फर्राटा पंखा व गुड़ व आटा डलवाया गया।
इस अवसर पर महिला इकाई की संयोजक कल्पना शुक्ला व अध्यक्ष मंजूलता मौर्य ने कहा कि
पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ जब भी जरूरत पड़ेगी महिला इकाई गौमाताओं की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
आइसोलेशन पर कार्यक्रम के दौरान संरक्षक कल्पना शुक्ला अध्यक्ष मंजू लता मौर्य, सचिव कविता राजौरा, वित्त सचिव रजनी शर्मा,आरती शर्मा,
शोभना शर्मा,राजकुमारी बंसल,
प्रभासागर जी,हेमलता मंगल,
अनीता तुलारा,संजना अग्रवाल,
मिथलेश गुप्ता,सुनीता गुप्ता,
ममता मंगल,आइसोलेशन सेंटर की टीम हिमांशु कौशिक, अशोक गोयल, लाला तेली आदि अनेक लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now