Prayagraj : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन द्वारा मोदी के आटो ग्राफ लेने की बात करना भारत की शक्ति दिखलाता है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी

Support us By Sharing

भारत को पूनः विश्व गुरू बनाने के लिए संगठात्मक कार्यो को पूरा कर 2024 मे कमल खिलाना होगा -दिलीप कुमार चतुर्वेदी

प्रयागराज। भारत को अब दुनियाँ बडी़ आशाओ भरी निगाहो के साथ महाशक्ति व विश्वगुरू के रूप मे देखने लगी है। जिसका हाल ही मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन देशो के विदेश यात्रा के दौरान दिखने लगा। जहां पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स माराये द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लेना,पापुआ न्यू गिनी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होना। फिजी के सर्वोच्च सम्मान कंपेनियन आफ द आर्डर आफं फिजी सम्मान से नवाजा जाना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन द्वारा यह कहना कि मुझे आपका(मोदी) का आटो ग्राफ लेना चाहिए यह सब यह दिखलाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रकार देश ही नही विदेशो मे कोरोना काल मे दवा राशन द्वारा मदद पहुचाई,विदेश मे फसे भारतीयो को सुरक्षित निकालने का मामला हो यह सब केन्द्र में भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के अंदर करके दिखला दिया। उक्त बाते मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने मंगलवार को सायं माँ सत्यवती पव्लिक स्कूल कोहडार मे मंडल कार्यसमिति की बैठक मे उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा। आगे बताया कि देश का सम्पूर्ण विकास और गरीबो का उत्थान आवास,शौचालय,राशन,दवा,शिक्षा,किसानो का सम्मान,व्यापरियो की सुरक्षा भाजपा सरकार मे ही संभव हुआ। भारत को पूनः विश्व गुरू बनाने की क्षमता मोदी सरकार मे ही संभव है। इसलिए संगठन के सभी कार्यो को पूरा करते हुए कार्यकर्ताओ को कमल खिलाना होगा। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व मे सफलतम 9 वर्ष पूरे होने में संगठनात्मक सभी कार्यो को पूरा करते हुए घर-घर सम्पर्क कर लोकसभा और विधानसभा स्तर पर होने बाले सभी कार्यक्रमो को सफल बनाना होगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवदत्त पटेल ने कहा कार्यकर्ताओ के मेहनत को संगठन दुर्वीन लगाकर देखता है। सभी कार्यकर्ताओ को 2024 फतह करने के संगठानात्मक कार्यो को हर हालत मे पूरा करते हुए जिला मे टाँप करना होगा। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोबिन्द मिश्र ने करते हुए अतिथियो का स्वागत आभार व्यक्त कर आगामी योजनाएं बनाते हुए कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन किया।
संचालन महामंत्री राजीव द्धिवेदी ने इस अवसर पर हरिश्चन्द्र त्रिपाठी,शिवशंकर मिश्र,राजीव द्विवेदी,पवन,प्रदीप,कैलास केसरी,प्रवीण मिश्र,दारा सिंह,अनूप शुक्ला,अश्वनी जैन,अभिषेक आदि मंडल पदाधिकारी,शक्तिकेन्द्र संयोजक,बूथ अध्यक्ष आदि भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *