अम्बेडकर कल्याण परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


अम्बेडकर कल्याण परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

लाखेरी 8 मई।  डाॅ.भीमराव अम्बेडकर कल्याण परिषद लाखेरी की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अम्बेडकर पार्क लाखेरी में आयोजित किया गया।
अमर सिंह बैरवा अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर ने बताया कि समारोह की शुरूआत डाॅ.भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि अनिल कुमार मीना तहसीलदार इन्द्रगढ़, विशिष्ट अतिथि डाॅ.रामनिवास मीना, बृजमोहन मीना एवं परिषद के अध्यक्ष रामशंकर बडौदिया द्वारा की गयी। समारोह में समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों द्वारा अपने पद की शपथ दिलवाई गयी।
समारोह में एड.सुनील मीना, एड विनोद बैरवा, बाबू लाल मेहरा, रमेश चन्द्र बैरवा, संतोष मीना पटवारी, पप्पू लाल बैरवा पूर्व सरपंच, हेमराज सैनी, बाबू लाल सैनी व.अ., किशन गोपाल वर्मा व्याख्याता एवं सरंक्षक अजाक राकेश बैरवा व्याख्याता, चन्द्रमोहन वर्मा अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर लाखेरी, जगदीश मेहरा अध्यापक, नरेन्द्र बैरवा अध्यापक, मो0जमील, राजेन्द्र कुमार वर्मा, बनवारी लाल बैरवा, संदीप नरवाल, अजय महावर नरेन्द्र वर्मा महामंत्री (अजाक) के साथ भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थि रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक पदाधिकारी को परिषद के संरक्षक रामनिवास मीना द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में पूर्व पदाधिकारी राधेश्याम तम्बोली प्र0अ0 एवं चैथमल बडौदिया अध्यापक के सेवा निवृति हो जाने से उनका सम्मान परिषद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने परिषद के कार्यो एवं उददेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। परिषद के कोषाध्यक्ष बाबू लाल मेहरा द्वारा भी लोगो को ज्यादा ज्यादा संख्या में परिषद से जुडने की अपील की गयी। परिषद के अध्यक्ष रामशंकर बडौदिया द्वारा परिषद का विस्तार करने एवं पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का विश्वास दिलाया। समारोह का मंच संचालन जगदीश मेहरा द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now