अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी बारा ने 4 बस्तियों में लगवाए चार हैंडपंप

Support us By Sharing

जितना महत्वपूर्ण हैंडपंप लगना है उतना ही महत्वपूर्ण उसकी सुरक्षा व देखभाल करना-संजय सिंह

पूप्रयागराज। सामाजिक दायित्व के निर्वहन के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बारा के द्वारा पीने के पानी की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के 4 ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा, सपेरा बस्ती लोहगरा, बेरूई व कपारी में चार हैंडपंप लगाए गए। हैंडपंप के पानी से लगभग सैकड़ों घरों के लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान कंपनी के बारा यूनिट के एचआर हेड संजय सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में क्षेत्र में सामाजिक व सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित कर मास्क वितरण, सैनिटाइजर, राशन किट आदि तमाम ऐसे कार्य कंपनी द्वारा समय-समय पर किए गए। आसपास के बस्तियों में टैंकरों से पानी सप्लाई आदि किया गया था। अधिकारियों द्वारा स्वयं हैंडपंप चलाकर मौजूद लोगों को पानी पिलाया गया। हैंडपंप लगने से बस्ती के सैकड़ों लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। वही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बारा यूनिट के एचआर हेड संजय सिंह ने कहा कि जितना महत्वपूर्ण हैंडपंप लगना है उतना ही महत्वपूर्ण उसकी सुरक्षा व देखभाल करना है। इस मौके पर पर्यावरण अधिकारी गोपी कृष्ण तिवारी, अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बारा यूनिट के एचआर हेड संजय सिंह और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!