छात्रावास में किसी भी छात्र के प्रवेश की मांग,सामाज कल्याण विभाग बना रहा छात्रावास
भरतपुर- के महारानी जया कॉलेज में दो स्टूडेंट भूख हड़ताल पर बैठे हैं। स्टूडेंट की मांग है कि, सामाज कल्याण विभाग जो छात्रावास बना रहा है वह सभी के लिए हो, और उसका नाम महारानी जया कॉलेज के नाम पर होना चाहिए। इस मांग को लेकर दो छत्र गुरुवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अब उनका कहना है कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वह भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र रोबिन चौधरी और रजत पूनियां ने बताया कि, पहले एमएसजे कॉलेज में 4 छात्रावास थे। जो काफी समय पहले बंद कर दिए गए। अब एमएसजे कॉलेज की जमीन पर सामाज कल्याण विभाग द्बारा एक छात्रावास बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन वह छात्रावास ईडबल्यूएस वालों के लिए है। इन छात्रों की मांग है कि छात्रावास में सभी को एंट्री मिले। इधर ईडब्ल्यूएस के समर्थन में कॉलेज के काफी स्टूडेंट हैं। अब बाकी स्टूडेंट का कहना है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो बाकी के स्टूडेंट भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
P. D. Sharma