करमड़ास नर्सरी में लगी आग, हजारों पौधे जलकर हुए राख

Support us By Sharing

करमड़ास नर्सरी में लगी आग, हजारों पौधे जलकर हुए राख

शाहपुरा वन विभाग क्षेत्र के करमड़ास नर्सरी में सोमवार को दोपहर में अचानक लगी आग से 7 हैक्टेयर में नर्सरी के दो हजार पौधे जलकर राख हो गये। रेंजर थानमल परिहार ने बताया कि वन विभाग के कार्मिकों ने ग्रामीणों की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया बाद में भीलवाड़ा से दमकल गाड़ी पहुंचने पर एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
रेंजर थानमल परिहार ने बताया कि नर्सरी करीब 50 हैक्टेयर में है। आज 7 हैक्टेयर क्षेत्र में अचानक आग लग गयी। प्रांरभिक जांच में नर्सरी के उपर से निकल रही विद्युत लाइन की चिंगारी से आग लगना पाया है। बाद में दमकल के पहुंचने पर काबू पाया गया पर तब तक दो हजार से ज्यादा पौधे जलकर राख हो गये है। आग लगने के कारण हवा के चलने से भी आग जल्दी फेल गयी। आग बुझाने में वन विभाग के शंकरलाल, घीसूदास, परमानंद, सत्यनारायण, शंकर गुर्जर, नारायण भील तथा ग्रामीणों का सहयोग रहा।

मूलचन्द पेसवानी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *