कैबिनेट मंत्री जाटव ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण


कैबिनेट मंत्री जाटव ने महंगाई राहत कैंप का किया निरीक्षण

– जाटव बोले सभी पात्र व्यक्तियों का हो पंजीयन
– अब मिलेगा ₹500 का गैस सिलेंडर

भरतपुर-हलैना पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने धरसौनी में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और कैंप की विस्तार से जानकारी लेते हुए समस्त विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित कैंप में मौजूद ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होने कहा कि मंहगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाये जा रहे मंहगाई राहत कैंप के तहत धरसौनी में चल रहे कैंप का सभी पात्र व्यक्तियों सरकार की समस्त योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कराके लाभ उठाना चाहिए।जिससे लोगों महंगाई के युग में राहत मिल सके है। सार्वजनिक निर्माण कैबिनेट मंत्री जाटव ने अवलोकन करने के बाद शिविर में किये गये पंजीयन की प्रगति का जायजा लिया।इस के साथ आयोजित किये जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड,पेंशन एवं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी वितरित किये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जाटव ने कहा कि मंहगाई से राहत दिलाने केलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरु की गई 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र परिवारों को पंजीयन कराना आवश्यक है। पंजीयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं शहर के वार्डों में दो दिवसीय मंहगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के अलावा स्थाई मंहगाई राहत शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं और जब तक सभी पात्र परिवारों का पंजीयन नहीं हो जाता तब तक ये शिविर आयोजित होते रहेंगे। इसके अलावा प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान आवासीय पट्टे, भूमि का नियमन, नामान्तकरण, विभाजन, पानी व बिजली की समस्याऐं, पेंशन, पालनहार योजना का लाभ दिलाने जैसे कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने के लिए तत्पर है। महंगाई राहत कैंप में वैर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा,पंचायत समिति वैर के विकास अधिकारी सुरेश चन्द बागोरिया, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बृजमोहन जाटव, नायब तहसीलदार अमित कुमार, हतीज़र सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज सिंह,सहकारिता विभाग सचिव प्रताप सिंह,शिक्षा विभाग के महेश सिंह चौधरी, शेर सिंह जाट, भारतीय किसान यूनियन के पूर्व प्रदेशध्यक्ष साहबसिंह चौधरी, रतन सिंह चौधरी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन, 700 स्वयंसेवकों ने लिया भाग

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now