खनन श्रमिकों को स्वांस व सिलिकोसिस महामारी के प्रति किया जागरूक


खनन श्रमिकों को स्वांस व सिलिकोसिस महामारी के प्रति किया जागरूक

बयाना 11 मई। बयाना उपखंड के गांव अगावली के पहाड पर स्थित शिवालिक सिलिका एवं क्रेशर उधोग परिसर में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर खनन श्रमिकों व ग्रामीणों को स्वांस एवं जानलेवा सिलिकोसिस बीमारी सर्पदंश आदि से बचने के उपायों व आकस्मिक दुर्घटना पीडितों को प्राथमिक उपचार देकर उनकी सहायता करने के उपायों आदि की जानकारी दी गई। शिविर में चिकित्साप्रभारी अधिकारी डॉ.जोगेन्द्रसिंह ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को मौसमी बीमारीयों, लू लगने, बुखार, उल्टी दस्त व सर्दी जुकाम खांसी आदि बीमारीयों से बचने और उनके प्राथमिक उपचार की भी विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित भी किया। कार्यक्रम में शिवालिक सिलिका एवं क्रेशर उधोग के निदेशक नितिन सिंघल खान विभाग के फोरमेन प्रदीप वर्मा, प्रबंधक बीएन चौधरी, अजय मिश्रा, फोरमेन जाबिर हुसैन, योगेन्द्र सिंह व अन्य खनन श्रमिक आदि भी शामिल हुए। बताया गया कि यह आयोजन पर्यावरण व खान निदेशालय के निर्देशानुसार खनन श्रमिकों व ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

P. D. Sharma


यह भी पढ़ें :  भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीएसएस पर किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now