घुमंतू मासूम बच्ची से अमानवीय कृत्य पर भाजपा ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
भीलवाड़ा|भाजपा जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डीएनटी प्रकोष्ठ राजकुमार मालावत, घुमंतू प्रकोष्ठ जिला संयोजक भागचंद झांझावत के सानिध्य में 3 दिन पूर्व नहर के पास पंचवटी भीलवाड़ा में घुमंतु मासूम बच्ची के साथ हुए अमानवीय कृत्य से समाज पर धब्बा लगा है! यह घटना समाज को शर्मसार करने वाली घटना है! ऐसी दरिंदगी को मानव समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए! 3 दिन गुजर जाने पर भी दरिंदे कानून से दूर हैं इस प्रकरण की जांच का दायरा बढ़ाकर उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार व मासूम बच्ची को अविलंब न्याय दिलाने की मांग करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंचल जी मिश्रा को ज्ञापन दिया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि ज्ञापन में जिला महामंत्री बाबू लाल टांक, भाजपा नेता आजाद शर्मा, प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक भवर नाथ, भावना सोमावत, जिला मीडिया सह प्रभारी दिनेश सुथार, कार्यसमिति सदस्य जगदीश रंगास्वामी, गिरधारी नायक, मोती लाल नायक किशन नायक, प्रहलाद नायक घासी नायक, झांझावत पुराण नायक, धारू नायक, कान जी चेतन नाथ, लाड्डू दास रंगास्वामी, लाडू दास, किशन,दास रंगास्वामी, जगदीश दास, विनोद दास, बाबू नायक, भेरू नायक बाबू दास, लीला देवी नायक सीता नायक केलाशी नायक, लाली, शारदा देवी नायक जाना देवी औसर देवी संतोक गीता देवी मथरी देवी नायक आदि उपस्थित थे।
मूलचन्द पेसवानी