जैन मुनि निपूर्णानंदी महाराज का बौंली नगर में ससंघ मंगल प्रवेश

Support us By Sharing

जैन मुनि निपूर्णानंदी महाराज का बौंली नगर में ससंघ मंगल प्रवेश

जैन मुनि निपुर्णानंदी महाराज ने आज नगर पालिका मुख्यालय बौंली में ससंघ मंगल प्रवेश किया।संघ में तीन जैन मुनि व पांच साध्वीयां शामिल थी।स्थानीय जैन समाज द्वारा जैन मुनि संघ आगमन पर शोभा यात्रा निकाली गई।शोभायात्रा के रूप में जैन मुनियों व साध्वीयों को दिगंबर जैन मंदिर ले जाया गया। मुख्य कस्बा में शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों जैन धर्मावलंबी व ग्रामीण मौजूद रहे। समाज बंधुओं ने विभिन्न स्थानों पर जैन मुनियों का पाद प्रक्षालन किया। तत्पश्चात जैन मुनि बड़ा जैन मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।

जैन समाज के मनोज सोगानी और पुनीत जैन ने बताया कि समीपस्थ पीपल्दा कस्बे में नवीन जैन मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। आचार्य वर्धमान सागर व जैन मुनि हितेंद्र सागर महाराज की प्रेरणा से उक्त मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर जैन मुनि निपूर्णानंदी महाराज ने पीपल्दा कस्बा में दो दिवसीय प्रवास किया था। साथ ही कल नवीन जैन मंदिर का भूमि पूजन किया था।इसके बाद आज सुबह 8:00 बजे जैन मुनि संघ कस्बा बौंली पहुंचा जहां समाज बंधुओं ने मुनि संघ के ढ़ोक लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही जैन मुनियों के पाद प्रक्षालन किए। जैन मुनि संघ का आज नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर आहार कार्यक्रम है।संध्या वंदन के पश्चात निपूर्णानंदी महाराज का प्रवचन कार्यक्रम भी बौंली के जगद्शिरोमणि सेवा सदन में रखा गया है।

जैन मुनि संघ के आगमन पर समाज बंधुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के पश्चात सायंकालीन प्रवचन कार्यक्रम को लेकर समाजबंधुओं द्वारा तैयारियां की जा रही है।वहीं जैन मुनि संघ सुबह रवासा गांव स्थित जैन मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा।कल का आहार कार्यक्रम रवासा गांव स्थित जैन मंदिर में होगा। प्रातः पूजा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कल रवासा जैन मंदिर में ही होगा।

श्रद्धा ओम त्रिवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *