सवाई माधोपुर 22 अप्रैल। वरिष्ठ भाजपा नेता, सेवा निवृत्त प्रोफेसर, पर्यावरणविद, साहित्यकार, समाजसेवी तथा राष्ट्रवादी विचारक डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया है।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर गोल्डन इरा बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स तथा भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन द्वारा डॉ. चतुर्वेदी को पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये उल्लेखनीय कार्यों हेतु इंटरनेशनल मदर अर्थ अवॉर्ड – 2025 एवं ग्रीन योद्धा सम्मान – 2025 प्रदान किया गया। वे अब तक विविध प्रकार के लगभग पंद्रह सौ से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।