तेज धूप और प्रचंड गर्मी के मद्देनजर घर के बाहर व घर की छतों पर पशु पक्षियों के लिए रखें भोजन व पानी-डॉ विनोद कुमार त्रिपाठी


तेज धूप और प्रचंड गर्मी के मद्देनजर घर के बाहर व घर की छतों पर पशु पक्षियों के लिए रखें भोजन व पानी-डॉ विनोद कुमार त्रिपाठी

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ इलाके में तेज धूप और भयंकर गर्मी को देखते हुए पशु पक्षियों के लिए रखा गया दाना व पानी
जैसा कि पक्षियों को पानी की आवश्यकता पीने और नहाने के लिए होती है। वैसे तो पक्षियों में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं, इसलिए उन्हें स्तनधारियों की तुलना में कम पानी की आवश्यकता होती है। साथ ही वे श्वसन तथा अन्य क्रियाओं के माध्यम से पानी को निष्‍कासित करते हैं।
पक्षियाँ पानी की अवश्यकता को भोजन और पानी पीकर पूरा करते हैं। कई कीटभक्षी पक्षी भोजन से अपना अधिकांश पानी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन बीज खाने वाले पक्षियों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। छोटे पक्षी तालाबों और नदियों के किनारों से पानी का सेवन कर लेते हैं और पेड़ पौधों से भरे जगहों में रहने वाले पक्षी पत्तियों पर बनने वाली पानी की बूंदों का सेवन करते हैं। लेकिन कई बार पानी के स्रोत कम होने की वजह से कई पक्षी मर जाते हैं।
इस गर्मी के मौसम में हम पक्षियों के पीने और नहाने के लिए पानी का प्रबंध निम्न तरीके से कर सकते हैं।
सबसे पहले पक्षी को पानी देने के लिए एक उपयुक्त बर्तन को चुनें, जिसे आप आसानी से साफ कर सकें। आप अपने घर के बाहर मिट्टी का सतही कटोरा रख सकते हैं, ताकि छोटे पक्षी और स्तनधारी भी इससे पानी पी सकें। प्लास्टिक और स्टील का कटोरा ना रखें क्योंकि धूप से इनमें पानी गर्म हो जाता है। पशु व पक्षी तपती हुई प्रचंड गर्मी में ठंडे पानी से स्नान कर अपने आप को राहत दे पाएंगे। बातचीत के दौरान उक्त बातें सावित्री नर्सिंग होम एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी ने कही।

यह भी पढ़ें :  बिना दहेज लिए की शादी, युवाओं को दिया संदेश

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now