दिव्यांग सैकुल को शिविर मे मिला दिव्यांगता का प्रमाण पत्र
भरतपुर, 10 मई। तहसील कामां के ग्राम धर्मशाला निवासी दिव्यांग सैकुल पुत्र इब्राहिम द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु चिकित्सा विभाग के चक्कर लगाकर परेशान होने पर उसे लोगों से मालूम हुआ कि बुधवार को ग्राम पंचायत विलंग मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के अभियान का शिविर एवं मंहगाई राहत कैम्प 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिस पर दिव्यांग सैकुल द्वारा शिविर में पहुॅचकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कामां दिनेश शर्मा को अपनी समस्या से अवगत कराया जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा चिकित्सा विभाग के अधिकारी डा. के. डी. शर्मा को तत्काल चिकित्सको की समिति से दिव्यांगता की जांच कर कार्यवाही करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र स्वीकृत करने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग के कर्मचारी ने शिविर स्थल पर ही मुझे 50 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र स्वीकृत किये। दिव्यांग सैकुल ने कहा कि मैं अब दिव्यांग श्रेणी में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा देय पेंशन के लिये आवेदन कर सकता हूँ जिससे मुझे हर माह नियमित रूप से पेंशन राशि मिलेगी तथा आर्थिक संबल प्राप्त होगा।
प्रशासन गांवो के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प – 2023 शिविर के माध्यम से इस यादगार सौगात को देने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करता हूं।
P. D. Sharma