फ्लोरेन्स नाइटिगेल के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता-डॉ. गर्ग
भरतपुर 11 मई। श्री मित्र भारत समाज संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे के पूर्व दिवस गुरुवार को असीम कृपा मैरिज होम में आयोजित समारोह में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने 58 नर्सिंगकर्मियों का सम्मान किया तथा 101 गरीब महिलाओं को साडियों का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान निहालसिंह ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार हर्ष, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विवेक भारद्वाज, मोहन सिंह एवं ईश्वर देव शर्मा उपस्थित थे।
समारोह में डॉ. गर्ग ने सभी नर्सिंगकर्मियों को नर्सिंग डे की बधाई देते हुये कहा कि उन्हें फ्लोरेंस नाइटिगेल के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ताकि हम पीडित रोगियों की अधिक सेवा कर सके। उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुये कहा कि संस्था भामाशाह, दानदाताओं एवं समाजसेवीयों के सहयोग से गरीब लोगों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है। जिससे गरीब लोगों को राहत अवश्य मिलती है किन्तु इस पुनीत कार्य में अन्य समृद्ध लोगों को भी सहयोग करने की आवश्यकता है।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर में हुये विकास कार्यों की चर्चा करते हुये कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, पेयजल, शिक्षा, सडकों का निर्माण, बिजली उपलब्धता एवं खेलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है और वे प्रयास कर रहे हैं कि भरतपुर को एज्यूकेशन हब बनाया जाये। जिसके लिए आयुर्वेद, प्राकृतिक योग महाविद्यालय, होम्योपैथी, पब्लिक हैल्थ कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, एलोपैथी नर्सिंग कॉलेज एवं आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज स्वीकृत कराकर प्रारंभ कराये जा रहे हैं। जिनमें से आयुर्वेद महाविद्यालय ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने भरतपुर में जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए 378 करोड रुपये लागत की परियोजना स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ करा दिया है। उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैड का सुपर स्पेशिलिस्ट ब्लॉक तैयार किया जा रहा है जो जुलाई में बनकर तैयार हो जायेगा। तब भरतपुरवासियों को सभी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए विशेषज्ञ सेवाऐं मिलना शुरु हो जायेगी। अभी गैस्ट्रोलॉजी की सेवाऐं प्रारंभ हो चुकी हैं और शीघ्र ही भरतपुर में मोबाइल कैंसर डाइग्नोस्टिक वैन भी अपना कार्य शुरु कर देगी।
इससे पहले संस्थान के संस्थापक भगवत कटारा ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. विवेक भारद्वाज व लोकेश सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
.P.D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.