निरंजन डॉट पुल का रास्ता बंद लगने लगा जाम


हाईकोर्ट फ्लाईओवर और रामबाग पुल पर वाहनों का बढ़ा लोड

प्रयागराज। निरंजन डॉट पुल पर काम की शुरुआत मंगलवार सुबह हो गई। 100 दिनों तक निरंजन डॉट पुल का रास्ता मंगलवार को बंद हो गया। इसका असर यह हुआ कि सुबह से ही जाम की परेशानी शुरू हो गई। हाईकोर्ट फ्लाईओवर और रामबाग पुल पर वाहनों का लोड बढ़ा तो जाम के हालात पैदा हो गए।
जानसेनगंज की तरफ से पुल की तरफ आने और बिजली घर की तरफ से बैरिकेडिंग कर रास्ता ब्लॉक कर दिया जाएगा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होने वाली है। यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले इस अहम रास्ते के बंद होने से आधा शहर जाम के झाम में फंसेगा। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की स्कूल टाइमिंग का खास ध्यान रखना होगा।
ऐसा न हो कि सुबह जाम लगे तो बच्चे स्कूल देरी से पहुंचे और दोपहर में घर वापसी घंटे दो घंटे बाद ही हो सके। यूं तो रेलवे समेत प्रशासन ने सहयोग की अपील की है लेकिन शहरियों को खुद एहतियात बरतना होगा। जरूरी काम से जाना हो तो थोड़ा पहले घर से निकलना होगा क्यों कि ये रास्ता बंद होने से सारा ट्रैफिक लोड हाईकोर्ट फ्लाईओवर और रामबाग फ्लाईओवर पर पड़ना तय है।

यह भी पढ़ें :  राउप्रावि निमोदा गांव में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now