निर्माण कार्य में अनिमितता मिलने पर होगी कार्रवाई : जोगिन्दर अवाना

Support us By Sharing

निर्माण कार्य में अनिमितता मिलने पर होगी कार्रवाई : जोगिन्दर अवाना

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने अंबेडकर भवन निर्माण कार्य व पीएचसी का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में अनिमितता मिलने पर होगी कार्रवाई : जोगिन्दर अवाना
                                      निर्माण कार्य में अनिमितता मिलने पर होगी कार्रवाई : जोगिन्दर अवाना

नदबई, 6 मई। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव बरौलीछार में निर्माण हो रहे सामुदायिक अंबेडकर भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्य दौरान गुणवत्ता रखने व अनिमितता बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि बरौलीछार में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष की ओर से स्वीकृत करीब १० लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा। इसी के चलते देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को गुणवत्ता रखने व निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूरा करने को कहा। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने पीएचसी का निरीक्षण करते हुए विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही मरीजों की सुविधाओं को लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने पीएचसी पर मौजूद मरीजों से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए मंहगाई राहत शिविर में पंजीयन कराने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने पीएचसी पर मरीजों को हो रही पेरशानी के बारे में बताया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने मरीजों के लिए पीएचसी पर व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया इस दौरान पंचायत समिति सदस्य अशोक बंजारा, गंगाराम कटारा भी मौजूद रहे।

P.D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!