नौ मई से सौ दिन के लिए बंद हुआ निरंजन पुल के नीचे का रास्ता तो लोगों ने अपनाया शॉर्टकट


रेल ट्रैक पार करने की तस्वीरें हर एक शख्स को कर रही विचलित

प्रयागराज । निरंजन रेल ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क नौ मई से सौ दिन के लिए बंद कर दी गई है। इस पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे की ओर से यहां सौ दिन का रास्ता ब्लॉक लिया गया है । जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी बीते शनिवार को दे दी है। पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले इस रास्ते को बंद किए जाने से हजारों की आबादी का जाम से प्रभावित होना तय है।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज संख्या 38 को निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय ब्रिज के ऊपर से पांच रेल लाइन है। एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकी संख्या कुल छह हो जाएगी। दरअसल झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से ही निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गर्डर लगाए जाएंगे। इस अवधि में अलग-अलग दिन कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का भी आवागमन रोका जाएगा।
ब्लॉक अवधि में कुछ ट्रेनें वाया ईस्टर्न डेडीकेेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते भी चलाई जा सकती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर करेगा।
पुल का काम शुरू होने से छात्र-छात्राओं व आम लोगों को खुसरोबाग रेल ओवर ब्रिज, रामबाग ओवर ब्रिज या सीएमपी रेल अंडर ब्रिज वाले रास्ते से ही पुराने शहर से सिविल लाइंस और उसके आसपास के इलाकों में जाना पड़ रहा है। ऐसे में इन मार्गों में भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। निरंजन रेल ब्रिज पर आरसीसी के गर्डर लगाने के लिए वर्ष 2016 में भी ब्लॉक लिया गया था। तमाम विभागों की एनओसी के बाद जिला प्रशासन ने यहां कार्य करने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि निरंजन डॉट पुल बंद होने के बाद इस प्रकार से रेल ट्रैक पार करने की तस्वीरें हर एक शख्स को विचलित करने वाली है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे लोग बच्चों के साथ रेल के इंजन के सामने से दौड़ –दौड़ कर शॉर्टकट ले रहे हैं ऐसे में कोई अनहोनी हो जाए तो नकारा नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें :  लिटिल बेबी ने छोटे बच्चों के साथ किया पौधारोपण

R. D.Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now