नौ मई से सौ दिन के लिए बंद होगा निरंजन पुल के नीचे का रास्ता,जिला प्रशासन ने दी मंजूरी
प्रयागराज । निरंजन रेल ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क नौ मई से सौ दिन के लिए बंद की जाएगी। इस पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे की ओर से यहां सौ दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी शनिवार को दे दी है। पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले इस रास्ते को बंद किए जाने से हजारों की आबादी का जाम से प्रभावित होना तय है।
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज संख्या 38 को निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय ब्रिज के ऊपर से पांच रेल लाइन है। एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकी संख्या कुल छह हो जाएगी। दरअसल झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से ही निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गर्डर लगाए जाएंगे। इस अवधि में अलग-अलग दिन कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का भी आवागमन रोका जाएगा।
ब्लॉक अवधि में कुछ ट्रेनें वाया ईस्टर्न डेडीकेेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते भी चलाई जा सकती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर करेगा। पुल पर काम शुरू करने के लिए रविवार सुबह रेलवे के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पीडीए, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जलकल विभाग के अफसर साइट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही तय होगा कि रास्ता कब से बंद किया जाए।
झेलना पड़ सकता है लंबा जाम
पुल का काम शुरू होने से छात्र-छात्राओं व आम लोगों को खुसरोबाग रेल ओवर ब्रिज, रामबाग ओवर ब्रिज या सीएमपी रेल अंडर ब्रिज वाले रास्ते से ही पुराने शहर से सिविल लाइंस और उसके आसपास के इलाकों में जाना पड़ेगा। ऐसे में इन मार्गों में भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। निरंजन रेल ब्रिज पर आरसीसी के गर्डर लगाने के लिए वर्ष 2016 में भी ब्लॉक लिया गया था।
आज तमाम विभागों के अफसर साइट का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद ही कार्य की तिथि निर्धारित होगी। तमाम विभागों की एनओसी के बाद जिला प्रशासन ने यहां कार्य करने की मंजूरी दे दी है।
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.