प्रदेश की एवं केन्द्र की सरकारें केवल देशभक्ति का दिखावा करती है:बसपा जिलाध्यक्ष बेरवा


भीलवाड़ा| आज गजाधर मानसिंह का धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास भीलवाड़ा में मीटिंग संपन्न हुई।जिसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार, स्टेट कोऑर्डिनेटर बनवारी लाल बेरवा , राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम बारूपाल अजमेर संभाग के प्रभारी जगदीश चंद्र पाल, जिले के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा, जिला प्रभारी रामेश्वर लाल जाट, घनश्याम लोट, जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर ,जिला महासचिव कैलाशचंद्र राव, आसींद विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर लाल रेगर, अनिल कुमार चंदेल, भीलवाड़ा विधानसभा के अध्यक्ष गोपाल लाल सोनी, जिला प्रभारी गोपाल लाल बेरवा आर के कॉलोनी , राहुल बलाई, रामपाल बागरिया, रुक्मा जोगी, उमा रैगर, गोपी लाल रैगर, यूनुस रंगरेज, बबलू रंगरेज, नन्ने खान जी, ताराचंद बलाई, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मीटिंग में भारतीय जनता पार्टी केवल देश भक्ति का दिखावा करती है क्योंकि उनके मंत्री हमारे सेवा के बहादुर सिपाही करनल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान की बहुजन समाज पार्टी निंदा करती है और मोदी सरकार और भाजपा को ऐसे मंत्री पर तुरंत कार्रवाई करके उसके उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करना चाहिए करनाल कुरैशी और विंड कमांडर व्योमिका सिंह ने जिस तरह से देश में शौर्य का प्रदर्शन किया पूरे देश को उस पर गर्व है , कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार फौज में है, ऐसे हमारे सेना के जवानों पर व्यंग अगर भाजपा करती है, तो यह देश के खिलाफ है ऐसे व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ऐसे बयानों से ऐसे लगता है कि जैसे भारतीय जनता पार्टी केवल देशभक्ति का नाटक और चुनावी फायदा लेना चाहती है ,लेकिन आज देश की जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और इनको वास्तविकता की जानकारी हो चुकी है कि केवल और केवल हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद भारत-पाकिस्तान के मध्य लेकर जनता का बंटवारा करते हैं सृष्टीकरण की राजनीति करते हैं जबकि भारत एक नजर में निरपेक्ष राष्ट्र है यहां सभी निवासी भारतीय हैं जिन्हें स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now