प्रयागराज स्टेशन पर चला विशेष टिकट चेकिंग अभियान
प्रयागराज।बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा एवं गन्दगी करते 1427 यात्री से रेल राजस्व के रूप में रु 9,10,752/- वसूल किए गए।
प्रयागराज स्टेशन पर अनबुक्ड लगेज की रोकथाम के लिए चलाया गया विशेष अभियान
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से प्रयागराज मंडल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है l रेल प्रशासन अपने सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है l
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज के निर्देशानुसार माह मई में अलीगढ, कानपुर एवं प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर क्रमशः दिनांक 05,08,10 -05-2023 को किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी सवारी गाड़ियों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी | जिसमें 801 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 6,11,725/- रुपये वसूल किए गए वहीं दूसरी तरफ अन्य केसों 626 लोंगो को पकड़ कर उनसे ₹2,99,027/- जुर्माना वसूल किया गया इस पूरे अभियान में कुल 50 ट्रेनों को चेक किया गया।
इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के मार्गदर्शन में अनबुक्ड लगेज की रोक-थाम के लिए दिनांक 05.05.2023 से 11.05.2023 तक विशेष ड्राइव चलाई गयी है l
इस विशेष चेकिंग अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ,वाणिज्य विभाग, और जी.आर.पी. के कर्मचारियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया | इस पुरे अभियान में 14.20 क्विंटल अनबुक्ड लगेज को चार्ज कर रु. 39,707/- जुर्माना स्वरुप वसूल किया गया |
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |
राजदेव द्विवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.