प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें: जिला कलक्टर


प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुशासन महत्वपूर्ण

सवाई माधोपुर, 11 मई। जिला परिषद् सवाई माधोपुर द्वारा नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों का आधारभूत 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 2023 का शुभारंभ गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना की अध्यक्षता में हुआ।
जिला कलक्टर ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अभिन्न अंग बन चुके हैं। प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी अपने विभाग में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करें। हमेशा कार्य करते हुए सीखने की प्रवृत्ति रखें। धरातल पर रहते हुए कार्य करें। अपने कार्य में सकारात्मकता निरन्तरता एवं सीखने का जज्बा रखें। पद पर कार्य करते हुए सबको तटस्थ होकर सुनें। सरपंच एवं दूसरे जनप्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों के साथ सामन्जस्य बैठाकर अपनी पंचायत के विकास कार्य करवाएं।
जिला प्रमुख ने कहा कि प्रशिक्षु ग्राम विकास अधिकारी पंचायतीराज एवं ग्राम विकास के कार्यो को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से सम्पन्न कराएं। प्रशिक्षण पूर्ण अनुशासन एवं निष्ठा के साथ ग्रहण करें।
जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने कहा कि नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। महंगाई राहत कैंपों मंे भी अपनी सकारात्मक भूमिका का निवर्हन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण ईमानदारी एवं दायित्व समझते हुए ग्रहण करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि अपने जीवन मूल्यों के साथ ग्रामीण विकास के कार्य सम्पन्न कराएं। संवाद का मार्ग हमेशा खुला रखें। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं।
प्रशिक्षण प्रभारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् अजीत सिंह सहरिया ने कहा कि 11 से 25 मई तक इस 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 दिवसीय क्लासों एवं 3 दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के कार्यक्रम जिला परिषद् सवाई माधोपुर द्वारा प्रदान किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी विभागीय योजनाओं का फिल्ड एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर विकास अधिकारी सवाई माधोपुर समय सिंह मीणा सहित जिला परिषद् के अधिकारी एवं नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  बिना काम किए ही मनरेगा का उठाया भुगतान, प्रस्तावित ग्रेवल सड़क की दुर्दशा

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now