फर्जी पट्टा प्रकरण में सचिव गिरफ्तार, मिलीभगत से दूसरे की जमीन का जारी किया था पट्टा
बयाना, 08 मई । फर्जी पट्टा बनाने के मामले में पुलिस ने ग्राम पंचायत गुरधा नदी के सचिव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अब कोर्ट में पेश करेगी। झील पुलिस चौकी प्रभारी खुशीराम ने बताया कि गांव गुरधा नदी में सोहनलाल शर्मा की जमीन थी। जिस पर साल 2019 में गांव के ही मनीराम कडेरा ने तत्कालीन सरपंच बृजेंद्र सिंह जाटव और सचिव मोहन सिंह से मिलीभगत कर 34 बाई 32 वर्गफीट का आवासीय पट्टा जारी करा लिया। मामले में पीड़ित सोहनलाल ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें अनुसंधान के बाद कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी तत्कालीन सचिव मोहन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पट्टा अपने नाम कराने वाले आरोपी मनीराम व पूर्व सरपंच ब्रजेन्द्र जाटव को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
P. D. Sharma