बयाना में किसान कलेवा योजना बनी ठेकेदार व अधिकारीयों के कलेवा की योजना

Support us By Sharing

बयाना में किसान कलेवा योजना बनी ठेकेदार व अधिकारीयों के कलेवा की योजना

बयाना 09 मई। बयाना में किसान कलेवा योजना में अनियमितताऐं व गडबडीयां थमने का नाम नही ले रही है और यह योजना अब अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई है। राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों व पल्लेदार मजदूरों को मात्र 5 रूप्ए के कूपन पर निर्धारित मैन्यू के अनुसार भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है। किन्तु किसानों व पल्लेदारो का आरोप है कि ठेकेदार व संबंधित विभाग के कुछ कार्मिकों की मिलीभगत के चलते इस योजना में भारी गडबडीयां की जा रही है। जिसके विरोध में बुधवार को बयाना की अनाज मंडी के पल्लेदार मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए उन्हें निर्धारित मैन्यू के अनुसार व खाने योग्य भोजन उपलब्ध कराने और ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाही करने की मांग की। पल्लेदार मजदूरों का आरोप था कि जब वह मनमानी व खराब भोजन को लेकर शिकायत करते है तो उल्टे उन्हें धमकाया जाता है तथा उनके लाइसेंस निरस्त करने व अन्य योजनाओं का लाभ बंद करने की धमकी दी जाती है। उन्होंने बताया कि किसान कलेवा योजना की अगर बीते वर्षों से अब तक की जांच कराई जाए तो बडे घोटाले का खुलासा हो सकता है। नारेबाजी व प्रदर्शन के दौरान पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष निरंजनसिंह, सदस्य कल्याणसिंह, ब्रजेन्द्रसिंह, सामंता, मंगती, बहादुरसिंह, मुकेश, धीरज अनिल, देवो, शिवदयाल आदि भी मौजूद रहे।

P. D. Sharma


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!