बिजली बिलों में अतिरिक्त राशि जोड़ने से आक्रोशित रीको व्यापारियों ने बिजलीघर में किया हंगामा


बिजली बिलों में अतिरिक्त राशि जोड़ने से आक्रोशित रीको व्यापारियों ने बिजलीघर में किया हंगामा

बयाना, 10 मई। रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित औद्योगिक इकाइयों को डिस्कॉम की ओर से इस बार जारी बिजली बिलों में गड़बड़ी सामने आई है। बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज और अन्य देय के नाम पर 20 हजार से 2 लाख तक की अतिरिक्त राशि जोड़ी गई है। बिजली बिलों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बुधवार को रीको व्यापारियों ने बिजलीघर कार्यालय में हंगामा प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा के नेतृत्व में व्यापारियों ने डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिलों की जांच कराकर जोड़ी गई अतिरिक्त राशि को हटवाए जाने की मांग की। रीको व्यापारियों की नाराजगी को देखते हुए डिस्कॉम एक्सईएन ने व्यापारियों के सामने ही एआरओ जसवीर सिंह मीणा को अपने चेम्बर में बुलाया। वार्ता के दौरान आगामी 16 मई को रीको एरिया में ही डिस्कॉम की ओर से कैंप लगाकर व्यापारियों की बिजली बिलों संबंधी समस्याओं के समाधान करने पर सहमति बनी। बिजलीघर पहुंचे व्यापारियों ने रोष जताते हुए कहा कि फ्यूल सरचार्ज और अन्य देय के नाम पर डिस्कॉम की ओर से खुली लूट की जा रही है। अन्य देय के कॉलम में दर्शाई गई राशि के बारे में यह खुलासा नहीं किया गया है कि वह किस बात के लिए लगाई गई है। व्यापारियों ने बताया कि निगम अधिकारी ऑडिट के बहाने पुरानी बकाया राशि बताकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि रीको यूनिटों पर किसी भी प्रकार का पुराना देय बकाया नहीं है। रीको व्यापारी ने कहा कि रीको यूनिटों से डिस्कॉम को बिजली बिलों के पेटे सर्वाधिक राजस्व वसूल होता है। अगर डिस्कॉम प्रशासन ने अपनी मनमानी वापस नहीं ली तो रीको व्यापारी बड़ा निर्णय लेने को मजबूर होंगे। इस दौरान रीको एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सूपा, प्रमोद जैन, विष्णु सिंघल, मनोज पटेल, अशोक गर्ग, कृष्णकांत सिंघल, महेंद्र शर्मा, सोहनसिंह सैनी, महेंद्र गोयल, दलवीर चौधरी, पदम सिंह बैंसला, प्रदीप झालानी, विनोद कुमार, चरनसिंह, मुकेश गुप्ता, राजकुमार आदि कई रीको व्यापारी मौजूद रहे। डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने बताया कि व्यापारियों की बिजली बिल संबंधी समस्याओं के लिए 16 मई को रीको एरिया में कैंप लगाया जाएगा। अगर घरेलू उपभोक्ताओं को सरचार्ज की राशि को लेकर गफलत लग रही है तो वे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now