दस फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी करायें पंजीयन-डॉ. गर्ग
भरतपुर । तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को सेवर पंचायत समिति क्षेत्र के बिलौठी गांव में लगाये गये मंहगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया और पंजीयन कराने वाले व्यक्तियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किये तथा आवासीय पट्टा व स्प्रे मशीनें भी प्रदान की।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मंहगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बनाई गई 10 फ्लैगशिप योजनाओं में पंजीयन कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जा रहे हैं इसके अलावा स्थाई शिविरों का भी आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों का पंजीयन नहीं हो जाता तब तक शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश व दुनिया की अनूठी योजना है जिसमें पंजीयन के बाद 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जबकि इस योजना में 10 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी है।
डॉ. गर्ग ने बिलौठी ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुये बताया कि क्षेत्र में सभी सडकों का काम लगभग पूरा हो चुका है और शेष रही सडकों का कार्य भी आगामी दो-तीन माहों में पूरा हो जायेगा। उन्होंने गांव की पेयजल समस्या का शीघ्र निराकरण कराने के लिए जल जीवन मिशन व चम्बल पेयजल योजना के तहत भूमिगत पाइप लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरु कराया जायेगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गांव के स्कूल को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में परिवर्तित करा दिया है ताकि गांव व आस-पास के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन का अवसर मिलना प्रारंभ हो जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर में उपखण्डाधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, प्रधान प्रतिनिधि सतीश सोगरवाल, विकास अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, सरपंच साहब सिंह गुर्जर, मुंशी पहलवान, योगेश शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
P. D. Sharma
Awaaz Aapki News (A Web Portal) is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.