बौली उपखंड पर ब्लड बैंक खुले- प्रदेश मंत्री मीणा
बौली- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने बौली सीएचसी पर ब्लड बैंक चालू करवाने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सवाई माधोपुर को पत्र लिखा है।
मीणा ने बताया कि बौली उपखंड मुख्यालय के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बैड वाला है। जहां संपूर्ण क्षेत्र के लगभग 2 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलती है। यहां प्रतिदिन लगभग 700 से 800 आउटडोर तथा क़रीब 100 मरीज प्रतिदिन इन्डौर में इलाज करवाते हैं। ऐसे में इमरजेंसी केस आने पर एवं ब्लड की जरूरत पड़ने पर समुचित व्यवस्था नहीं होने से जयपुर तथा सवाई माधोपुर मरीज को रेफर करना पड़ता है या मौत के मुंह में जाना पड़ता है।
वर्तमान में यहां सितंबर 2021 से केवल ब्लड स्टोरेज बना रखा है। जिससे लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए ब्लड बैंक बताते रहे हैंजबकि वास्तविकता यह है कि यह केवल 3 से 5 यूनिट ब्लड स्टोरेज है। बड़े व गंभीर केस में मरीज़ को तत्काल रेफर करना पड़ता है जो कभी जीवन की जंग हार जाता है कभी जीत भी जाता है। ब्लड डोनेशन कैंप लगवाने के लिए बाहर से टीमें बुलवाने पड़ती है तथा स्टोरेज की व्यवस्था नहीं होने के कारण ब्लड को अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ता है क्षेत्र की महत्वपूर्ण जरूरत व आवश्यकता बताते हुए मीणा ने उपखंड मुख्यालय पर ब्लड बैंक खोलने एवं पैथोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने की मांग की है।
श्रद्धा ओम त्रिवेदी

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.