भक्ति संध्या का आयोजन कर जन्मोत्सव पर नव प्रेरणा दी
भीलवाड़ा|बीगोद के नवजीवन पब्लिक स्कूल मे बाबेल परिवार ने नयी प्रेरणा दी। महेंद्र बाबेल ने अपनी पौत्री के जन्मदिन की प्रथम वर्षगांठ विकास एवं प्रिया बाबेल ने अपनी सुपुत्री हितांशी का जन्म का एक वर्ष पूर्ण होने पर जन्म दिन भक्ति संध्या के साथ मनाया। बाबेल परिवार नव पीढी़ मे जन्मोत्सव पर केक काटने एवं खर्चीली पार्टियां आयोजन की चल रही नव युगीन परम्परा मे बच्चो एवं परिवार जनों मे संस्कारो का बीजारोपण करने की प्रेरणा का कार्य कर जन्मोत्सव पर प्रभु भक्ति संध्या का आयोजन किया। जिसमे बाल संगीतकार कुन्दन चगदार ,अशोक,काव्य टिकलीया ने नाकोडा़ देव भक्ति गीतों से आंनदित किया।
गजल गायक डाक्टर दिपेश विशनावत के निर्देशन मे प्रणय शर्मा ,अशोक कुमार ,गणेश गंधर्व,कृष्णा गन्धर्व, विक्रम बामणिया ने भक्ति गीतों से श्रोताओं को लाभान्वित किया।परिवार जनों एवं समाज जनो ने नाकाडो़ भैरव भक्ति का आनंद लिया। कुन्दन एंड पार्टी भीलवाडा़ से आए बाल भक्ति भजन गायकों ने भजनों की अमिट छाप छोडी़। भजन संध्या की सैकडो़ लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। बीगोद मे प्रथम बार जन्मदिवस पर भक्ति संध्या कर जन्मोत्सव मनाया। इससे पूर्व नवजीवन पब्लिक स्कूल परिवार ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ हितांशी का जन्मोत्सव मनाया। भक्ति संध्या मे जैन समाज के संरक्षक नाथू सिंह पगारिया ,पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह बापना,गुलाब सिंह बापना,प्रमोद नागोरी, शिवकुमार बापना,भोपाल सिंह लोढा,भंवर लाल सिंघवीं,अनिल संचेती,सुनील टिकलिया,प्रेमराज पगारिया,दिनेश बापना ,विनोद जैन,महेंद्र बापना,दयाशंकर वैष्णव सहित कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
मूलचन्द पेसवानी