Advertisement

भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा आयोजित सात दिवसीय कला अभिरुचि शिविर का हुआ शुभारंभ


ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ उठाने उठाने के लिए बच्चे उमड़े सेल्फ डिफेंस स्विमिंग में बच्चों का विशेष रुझान, ड्राइविंग में महिलाओं की विषय रुचि

भीलवाड़ा 5 मई भारत विकास परिषद आजाद शाखा द्वारा सात दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में आज शुभारंभ हुआ। मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी एवं कार्यक्रम प्रभारी विजयलक्ष्मी समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि नृत्य, स्केटिंग,3D पेंटिंग,मेहंदी,एंकरिंग, स्केचिंग,सेल्फ डिफेंस,सेल्फ ब्यूटीशियन,एवं विशेष विधा में स्विमिंग तथा ड्राइविंग आदि कक्षाओं का समावेश किया गया है पहले ही दिन 100 से अधिक बच्चों युवतियों महिलाओं ने विभिन्न क्लासों में रजिस्ट्रेशन कराया
अपने अपने विषय के निष्णान्त प्रशिक्षक इस शिविर में अपनी सेवाएं देने आ रहे हैं ।
पंजीयन 4 मई से प्रारंभ हो गए है एवं 5 मई से 12 मई तक कक्षाएं सायं 4 बजे से 6 बजे तक चलेगी
मीडिया प्रभारी किरण सेठी ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिषेक सोमानी सचिव पंकज मिश्रा कोषाध्यक्ष मुकेश मोदानी मनीष सेठी मोहित पगारिया महिला प्रमुख संगीता जागेटिया कार्यक्रम सह प्रभारी अंकिता तुरकिया मीनाक्षी काबरा कल्पना सोनी मीनू सोमानी अनामिका खण्डेलवाल शिल्पा मुछाल राखी बाहेती कविता समदानी रिंकु सोमानी आशा नन्दावत आदि सदस्यों का  सहयोग रहा

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *