मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंचे डीग के गांव भीलमका, गदालपुर व बहज, मृतक परिवारों के घर पहुंच कर शोक संवेदना की व्यक्त
डीग कुम्हेर से विधायक व पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग उपखंड के गांव भीलमका,गदालपुर व बहज में जाकर मृतक के परिवारों के घर पहुंच कर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ढ़ाढस बंधाया।
इस दौरान गांव भीलमका व बहज के ग्रामीणों ने चंबल पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की ।
जिस पर मंत्री सिंह ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर तहसीलदार पुष्कर सिंह चेयरमैन निरंजन टकसाल या एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया डीएसपी आशीष प्रजापत ठेकेदार योगेश सरपंच सुभाष बाबू सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अमरदीप सेन

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.