देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने किया शिविर निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
नदबई, 8 मई।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने क्षेत्र के गांव लुहासा में आयोजित प्रदेश सरकार के मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही मंहगाई राहत शिविर को प्रदेश सरकार की उपलब्धि बताते हुए शिविर के सफल क्रियान्वन करने व अधिक से अधिक लाभार्थियों का पंजीयन कर विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जागरुक किया। साथ ही शिविर दौरान पंजीयन कराते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने को कहा। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करते हुए ग्रामीणों को जागरुक करने व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन करते हुए समस्याओं के बारे में बताया। जिस पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए लोगों को सहयोग करने व प्राथमिकता से समस्या समाधान करने को कहा। इस दौरान एसडीएम जोगिन्दर सिंह, तहसीलदार दीपा यादव, विकास अधिकारी सौदान सिंह, सरपंच अशोक सिंह भी मौजूद रहे।
P. D. Sharma