मंहगाई राहत शिविर योजनांतर्गत जिला कलेक्टर ने रंजन ने कृषि विभाग के काउंटर का किया अवलोकन
नदबई-पंचायत समिति गांव करीली में आयोजित शिविर में आलोक रंजन, जिला कलक्टर द्वारा, कृषि विभाग के काउंटर का अवलोकन किया गया। योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग भरतपुर द्वारा जिला कलक्टर को प्रगति से अवगत कराते हुए बताया गया कि, आज़ के शिविर में 30 मृदा नमूनों का संग्रहण 14 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, 5 कृषि यंत्रों की पत्रावलियां, 2 फार्म पोंड की पत्रावलियां, सौर ऊर्जा संयंत्र की 5 पत्रावलियां, फव्वारा संयंत्र की 5 पत्रावलियां, मिनीकिट वितरण हेतु 45 कृषकों का चयन तथा 15 किसानों को राज किसान सुविधा एप डाउनलोड कराया गया। जिला कलक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि किसानों को सरल भाषा में तकनीकी जानकारी दी जानी चाहिए ताकि, किसान जानकारी प्राप्त कर इसका अपनी खेती में उपयोग कर सकें।

उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड हिंदी भाषा में छपने चाहिए ताकि किसान भाई इनको आसानी से पढ़कर इसमें दी गई सिफारिशों को लागू कर सकें।
योगेश कुमार शर्मा ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं जैसे फल बगीचों की स्थापना, ग्रीन हाउस तथा शैड नेट हाउस निर्माण, नर्सरी स्थापना, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र तथा फव्वारा संयंत्र स्थापना की जानकारी तथा इन सभी योजनाओं पर राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से दिए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
राधारमण शर्मा कृषि अधिकारी भरतपुर द्वारा, कृषि यंत्रों, पौध संरक्षण यंत्रों, प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना,सूक्ष्म पोषक तत्व मिनीकिट वितरण योजना की जानकारी दी गई। स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी काना सिंह ने पाइप लाइन, फार्म पोंड, तारबंदी, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, कृषि शिक्षा में बालिकाओं को छात्रवृत्ति इत्यादि की जानकारी देते हुए किसानों को राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान का लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक रिंकू सिंह तथा रामवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
P. D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.