मतदान के बाद हार जीत के आंकड़े बाजी में जुटे प्रत्याशी और उनके समर्थक

Support us By Sharing

मतदान के बाद हार जीत के आंकड़े बाजी में जुटे प्रत्याशी और उनके समर्थक

प्रयागराज। बीते 4 मई को प्रथम चरण के निकाय चुनाव के नगर पंचायत शंकरगढ़ में संपन्न हुए मतदान के बाद पूरे नगर में हार जीत का कयास आकलन शुरू हो गया है। प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता सुबह दोपहर व शाम को गली मोहल्ले चौराहे चाय पान की दुकानों पर इकट्ठा होकर जीत हार का आकलन करने में जुट गए हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ का चुनाव परिणाम भी बहुत चौंकाने वाला हो सकता है चुनाव के समय जिन प्रत्याशियों ने दिन रात एक कर के अपने पक्ष में वोट करने का दावा किया था वही नोट के बदले वोट करने का दावा और अन्य प्रकार के लोभ लालच में आकर इधर से उधर हुए मतदाताओं का वोट प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी बदल सकता है। धुरंधर राजनीतिक गणितज्ञ गणित बैठाने में जुटे हैं अपने प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित मानते हुए रणनीतिकार जीत के आंकड़े गिना रहे हैं चुनाव में एक-एक वोट के लिए भागमभाग करने वाले प्रत्याशियों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई है वह मतपेटियों में बंद किस्मत के खुलने के इंतजार में है। चुनावी जंग में जीत का दावा करने वाले प्रत्याशियों के आवासों पर खासम खास और पार्टी से जुड़े लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है सभी प्रत्याशी को जीत के आंकड़े गिना रहे हैं जोश में कार्यकर्ता दावत की बात करते तो प्रत्याशी थोड़ा सब्र कर प्रतीक्षा करने को कहते नजर आए। नगर पंचायत के किस वार्ड में कहां कितने मत मिले इसका आकलन भी किया जा रहा है। अन्य प्रत्याशियों के खाते में कितने वोट गए इसे लेकर भी चर्चा जारी है। शंकरगढ़ नगर पंचायत में भाजपा सपा के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती कोटार्य के बीच अबकी बार मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है क्योंकि कांग्रेसी नेताओं के अलावा भाजपा से नाराज गुट भी पार्वती कोटार्य के साथ चल रहा था। नगर पंचायत में कुल 15122 मतदाताओं के सापेक्ष कुल 8446 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 55: 85 %फीसद मतदाता पोलिंग स्टेशन तक पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।जबकि शंकरगढ़ नगर पंचायत में कुल 12 वार्ड हैं जिसमें वार्ड संख्या 1 चिकान टोला 669 मत, वार्ड संख्या 2 चमरौटी टोला 662 मत, वार्ड संख्या 3 गुड़िया तालाब सिंधी टोला में 625 मत पड़े।वार्ड संख्या 4 लाला का पुरवा में 625 वोट ,वार्ड संख्या पांच मोटियान टोला 660 मत, वार्ड संख्या 6 धर्मनगर में 600 मत, वार्ड संख्या 7 मोदीनगर में 830 मत ,वार्ड संख्या 8 पटेल नगर भाग-1 में 375 और भाग 2 में 335 वोट डाले गए। इसी क्रम में वार्ड नंबर 9 राजा कोठी में 812 मत ,वार्ड संख्या 10 हज्जी टोला 720 मत वार्ड संख्या 11 सदर बाजार में 908 मत और वार्ड संख्या 12 बाया सिंधी टोला में 665 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।हालांकि हार जीत के आकलन का बाजार गर्म है, यहां तक की कोई प्रत्याशी हारने वाला नहीं है सभी लोग सैकड़ों वोट से जीत रहे हैं।बहरहाल जो भी हो लेकिन आगामी 13 मई को मतगणना होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन प्रत्याशी विजई होते हैं वैसे चुनाव परिणाम को लेकर मतदाताओं में जिज्ञासा परवान पर है।

राजदेव द्विवेदी


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *