मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान आएंगे मांडकला: धरणीधर भगवान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करेंगे शिरकत, कलेक्टर ने देखी तैयारियां


कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मांडकला पहुंचकर सभास्थल का जायजा लिया और तैयारियां देखी

उनियारा।जिले के नगरफोर्ट कस्बे में मांडकला तालाब की पाल पर धाकड़ समाज के आराध्य धरणीधर भगवान के मंदिर में 8 मई को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारियों को

अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारियों की टीम ने मांडकला में पड़ाव डाल रखा है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी रविवार को मांडकला पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आने की भी संभावना है, हालांकि आधिकारिक रूप से प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

धरणीधर भगवान के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश भर से धाकड़ समाज के लोग आएंगे। इसको देखते हुए अखिल भारतीय धाकड़ महासभा भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। देवली एसडीओ मीना 1 दिन पहले से ही मांडकला पहुंचकर व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल, मंदिर परिसर, यज्ञशाला, पार्किंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। रविवार को कलेक्टर चिन्मयी गोपाल भी मौके पर पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से पूरा फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने धाकड़ महासभा कर पदाधिकारियों से चर्चा की।

यह भी पढ़ें :  ब्यूटिशियन और मेकअप आर्टिस्ट का होगा सम्मान

इससे पहले देवली SDM ने पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों, बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से स्थल के आसपास की समस्याओं को दूर करने पर चर्चा की। मौके पर ही संबंधित विभागीय कर्मचारियों व समिति के पदाधिकारियों को अधूरे पड़े काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान धाकड़ समाज के प्रदेश अध्यक्ष हेमराज धाकड़, प्रदेश संगठन मंत्री नीलम धाकड़, बूंदी जिलाध्यक्ष बद्री लाल गोयल, धाकड़ युवा संघ प्रदेश मंत्री मुकेश नागर, मीडिया प्रभारी श्योजी लाल धाकड़, आशाराम धाकड़, सूरजमल धाकड़, राधाकिशन धाकड़, धाकड़ समाज पदाधिकारी मौजूद थे।

350 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात एसपी राजेश से राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मांडकला में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम आ रहे है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष के भी आने की भी संभावना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 350 सो पुलिस कर्मियों का जाब्ता तैनात किया जाएगा।

11 करोड़ की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार धाकड़ समाज के इस मंदिर का निर्माण चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी मंदिर की तर्ज पर किया गया है। मंदिर के जीर्णोद्धार पर करीब 11 करोड़ रुपए की लागत आई है। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। मंदिर का

निर्माण बंसी पहाड़पुर के लाल पत्थर से करवाया है, जिसमें करीब 50 हजार घन फीट पत्थर काम में आया है। उड़ीसा के 25 कारीगरों सहित बूंदी जिले के कारीगर मंदिर निर्माण में लगे। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए समाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया है।

यह भी पढ़ें :  पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली का सादा जीवन ना घमण्ड और ना अंहकार

अशोक कुमार सैनी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now