महंगाई राहत कैंपों का जिला कलेक्टर ने कुम्हेर में किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश


महंगाई राहत कैंपों का जिला कलेक्टर ने कुम्हेर में किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जिले में 12 दिन में 25% परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो गया है बहुत जल्दी सभी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास किया जा रहा : जिला कलेक्टर आलोक रंजन

महंगाई राहत कैंप 30 जून तक चलेंगे कोई भी कहीं भी करा सकता है रजिस्ट्रेशन

कुम्हेर। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बोरई तथा कुम्हेर नगरपालिका क्षेत्र में लग रहे बिजली का तथा सीएचसी पर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया । वहीं जिला कलेक्टर ने कैंप में आए लाभार्थियों को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने कैंपो में लाभार्थियों से बातचीत की और योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को समझाया एंव कैंप प्रभारी और अधिकारियों से कैंप की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने बताया कि भरतपुर जिले में 11दिन में 25% परिवारों का रजिस्ट्रेशन हो गया है बहुत जल्दी हम सभी लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास किया जा रहा है ।जिला कलेक्टर ने कहां 30 जून तक महंगाई राहत कैंप चलेंगे और कोई भी व्यक्ति कहीं भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है ।वही तहसीलदार मानवेंद्र जयसवाल तथा एसडीएम वर्षा मीणा से जिला कलेक्टर ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा प्रत्येक कैंपों पर एलईडी टीवी लगाने के निर्देश दिए जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभमिल सके वहीं जिला कलेक्टर ने बिजली घर में लग रहे कैप में रजिस्ट्रेशनओं की संख्या बहुत कम हो रही है जिसे लेकर कैंप दूसरे स्थान पर लगाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें। जिला कलेक्टर ने बताया कि व्यवस्थाएं सभी जगह सही पाई गई हैं गैस सिलेंडर रजिस्ट्रेशन को लेकर कुछ परेशानियां आ रही थी अब वह समस्या का समाधान कर दिया गया है वही जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़ें :  Rajasthan Bjp: 41 जिलों में बीजेपी को मिल सकते हैं नए जिलाध्यक्ष

P. D. Sharma


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now