महंगाई राहत कैंप में 9 योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर खुशी से झूमी उगन्ती
सवाई माधोपुर, 6 मई। प्रदेश की सरकार 24 अप्रैल से 30 जून तक “महंगाई राहत कैंप” प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान शिविरों का आयोजन कर आमजन को महंगाई से राहत प्रदान कर रही है। इन शिविरों को लेकर आमजन बहुत उत्साहित है।
पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की ग्राम पंचायत आदलवाड़ा कला की रहने वाली उगन्ती के परिवार में 5 सदस्य है। उनका परिवार पशुपालन व मजदूरी करके अपना गुजारा चला रहा है। उगन्ती जब अपने गांव में पास की दुकान में घर का राशन लेने गई तो उसे बातचीत के दौरान पता चला की उनके गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदलवाड़ा कलां में महंगाई राहत कैंप लगाया जा रहा है। कैंप में पंजीकरण करवाने के लिए जनाधार कार्ड लेकर जाना आवश्यक है। तो वह भी अपना जनाधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर सरकार की प्रमुख योजना का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में पहुंची। कैंप में जैसे ही उगन्ती ने अपने जनाधार कार्ड का नम्बर कम्प्यूटर में फीड करवाया तो वैसे ही वह राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क 100 यूनिट बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की लाभार्थी निकली। उसने एक-एक कर उक्त सभी योजनाओं में अपना पंजीयन करवाया। दूसरी ओर उपखण्ड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा ने लाभार्थी उगन्ती देवी को मौके पर ही तुरन्त उक्त योजनाओं के लेबल लगे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के हस्ताक्षरसुदा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। लाभार्थी उगन्ती देवी एक साथ इतनी सारी योजनाओं के लाभ की गारंटी कार्ड पाकर खुशी से झूम उठी। उसने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को वरदान बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं जिला प्रशासन को बार-बार धन्यवाद देने लगी।