महगाई राहत शिविर जन जागरूकता प्रश्नोत्तरी में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने लिया भाग
भरतपुर , 6 मई | जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर जिले के समस्त राजकीय विधालयों में महगाई राहत शिविरों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने के लिये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महगाई राहत शिविरों में चिन्हित दस योजनाओं तथा शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में 25 प्रश्न तैयार किये गये, इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक के 12 हजार 380 विद्यार्थियों तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के 35 हजार 476 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया , जिसमें 501 विद्यालय उच्च प्राथमिक स्तर तथा 594 विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संस्था प्रधानों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये इस महगाई राहत क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन को विद्यार्थियों के द्वारा जागरूक किया जा सके , जिससे रजिस्ट्रेशन कराने के लिये महगाई राहत कैम्प में कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने हैं जिससे उनका समय भी बचे और पात्रता अनुसार सभी योजनाओं का लाभ भी मिल सकें साथ ही जिलें में महगाई राहत कैम्पों में पंजीयन की गति को बढाया जा सकें |

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले सवाल सरल एवं स्थानीय भाषा में कियें गयें जिनमें चिंरजीवी योजना में कितने रूपये तक का इलाज फ्री है? चिंरजीवी दुर्घटना बीमा की राशि कितनी है? मुख्य मंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में क्या-क्या सामग्री मिलेगी? मुख्यमन्त्री पैंशन योजना में बढ़ी हुयी राशि कितनी है? घरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों को कितने यूनिट बिजली फ्री है? महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कौन प्रवेश ले सकता है? इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा मनरेगा में प्रतिवर्ष कितने दिन का रोजगार मिलता है? मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का लाभ किस परिवार को मिलेगा? तथा शिविर स्थल पर योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज साथ ले जाने की आवश्यकता है। प्रायः देखा गया है कि ग्रामीण / शहरी क्षेत्र में कोई परिवार एक से अधिक योजनाओं में पात्र होता है परंतु जानकारी के अभाव के कारण या तो वंचित रह जाते है या कैम्पों में अनाश्वयक चक्कर लगाने पड़तें है |उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अभिभावकों को बता सकेंगे कि उनका परिवार किस योजना में पात्र है तथा शिविर में रजिस्ट्रेशन के लिये क्या-क्या दस्तावेज साथ ले जाने हैं जिससे आमजन के समय की बचत भी होगी तथा पात्रता योजनाओं में पंजीकरण से समय पर लाभ भी मिलें यही प्रतियोगिता का उद्देश्य है।
P.D. Sharma

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.