भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारम्भ महेश स्पोर्ट्स एकेडमी में हुआ। शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि राजेंद्र कचोलिया थे। अतिथी के रूप मे राजू शाह, अतुल काबरा मौजूद थे। अध्यक्ष केदार गगरानी व मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा व अर्चित मूंदड़ा के सानिध्य मे तथा बैडमिंटन प्रभारी राजेंद्र काबरा और वैभव झंवर के नेतृत्व मे हो रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में इस वर्ष 200 से अधिक प्रतिभागियो ने हिस्सा ले रहे है। इस वर्ष 16 इवेंट होगे, जिसमें सुबह के सत्र में अंडर 11, अंडर 13 और अंडर 15 के मैचेस हुए, जिसमें कविश दरगड ने स्वास्तिक सोमानी को 21-15, 21-18, अद्विक काबरा ने शिवांश माहेश्वरी को 21-16, 21-13 से हराया।