राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ, ब्लॉक सज्जनगढ़ द्वारा जिला संगठन के आह्वान पर रखी एक दिवसीय भुख हड़ताल


कुशलगढ़| राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ,ब्लॉक सज्जनगढ़ द्वारा जिला संगठन के आह्वान पर आज दिनांक 21 अप्रेल को एक दिवसीय भुख हड़ताल का आयोजन किया गया। इस दौरान सज्जनगढ़ कस्बे के शिव मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी निलेश कुमार नाई ने की। भूख हड़ताल पर रहे कार्मिकों ने कहा कि राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक जो कि क्रमशः विद्यार्थी मित्र (2008 से 2014) तथा ग्राम पंचायत सहायक (2017 से 2022) का कार्य अनुभव रखते हैं। संविदा सेवा नियम-2022 के तहत नियोजित कार्मिकों के पदों को नियमित पदों में परिवर्तित करने पर नियम-20 के तहत सेवा व अनुभव की पात्रता में ये कार्मिक आवश्यक मापदंड पूर्ण कर रहे हैं । सज्जनगढ़ ब्लॉक में पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों की संख्या 83 है। इन्होंने राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट से पूर्व राज्य सरकार द्वारा आमजन से सुझाव मांगे गए थे जिसमें संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की मांग प्रमुखता से उभरी थी वहीं चुनावी संकल्प-पत्र में संविदा शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए वादा किया गया था परंतु उन्हें आज दिन तक राहत नहीं दी गई।
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने वर्तमान बजट घोषणा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दी गई 2 वर्ष की छूट को धरातल पर लागू करते हुए प्रदेशभर के पंचायत शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के नियमितीकरण हेतु SOP प्रक्रिया जारी करने की मांग की। बैठक में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दाडमचंद्र नाई, जिला संगठन मंत्री महेश चंद्र पारगी, पूर्व जिलाध्यक्ष हीरालाल दामा, ब्लॉक संयोजक जुबेर शेख, ब्लॉक संगठन मंत्री नटवरलाल यादव व मोहनलाल गरासिया, ब्लॉक मीडिया प्रभारी जगदीश वर्मा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल, ब्लॉक सलाहकार विश्वास कामोल व रमेशचंद्र भूरिया, कैलाशचंद्र डामोर, तेरसिंह डिन्डोर, श्यामलाल डामोर, नरूलाल डिन्डोर, कोमचंद, सोमसिंह सिंघाड़ा, रमेशचंद्र, हवसिंह बारिया, सूर्यसिंह मेरावत, तोलसिंह डामोर, ललिता कटारा, ललिता अड़ सहित कई पंचायत शिक्षक एवं विद्यालय सहायक मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष वीरेन्द्रसिंह चौहान ने किया जबकि आभार ब्लॉक संरक्षक बादरसिंह गरासिया ने जताया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now