रेडक्रोस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रेडक्रोस दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सवाई माधोपुर, 8 मई। विश्व रेडक्रोस दिवस के अवसर पर चौधरी नर्सिंग होम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंडियन रेडक्रोस सोसायटियो इंडियन मेडिकल काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में चेयर पर्सन असरार अहमद ने संगोष्ठी में सभी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रोस का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है। सोसायटी हमेशा से ही मानव सेवा करती आ रही है, और सवाई माधोपुर शाखा द्वारा भी जिले में जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उन्हें बेहतर जीवन उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे है। कार्यक्रम में आमजन की ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन को जांच की गई व पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए। इसके साथ ही संगोष्ठी को आरती रानी भदौरिया वाइस चेयफपर्सन, डॉ बीना चौधरी, जिला अध्यक्ष भारतीय चिकित्सा संघ, डॉ. संदीप शर्मा कोषाध्यक्ष द्वारा भी सभी को संबोधित किया गया।
आगामी सात दिनों तक सोसायटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 9 मई को संजीवनी अस्पताल में प्रातः 10 बजे से आमजन की ब्लड शुगर की जांच की जाएगी।


यह भी पढ़ें :  सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त, महिलाओं ने गाए भजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now