वीरवती को 8 वर्ष बाद शिविर में मिला मृत्यु प्रमाण पत्र
भरतपुर, 11 मई। पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत भटावली निवासी वीरवती ने बताया कि मेरे पुत्र पूरन सिंह की मृत्यु 24 जुलाई 2015 को हुई थी लेकिन जानकारी के अभाव में मैं अपने पुत्र का मृत्यु प्रमाण पत्र आज तक नहीं बनवा सकी। मुझे मालूम हुआ कि गुरूवार को ग्राम पंचायत भटावली में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजन हो रहा है जिसमें मैंने अपनी समस्या शिविर प्रभारी को बताई जिस पर शिविर प्रभारी ने मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति के लिए ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच से जॉच कराकर रिपोर्ट तहसीलदार कुम्हेर को देकर अनुज्ञा पत्र जारी कराया और कैंप में ही तहसीलदार द्वारा अनुज्ञा पत्र के आधार पर ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कुम्हेर को मृत व्यक्ति का नाम जनाधार में न होने पर शिथिलता देकर विकास अधिकारी मोहन सिंह के निर्देशन में प्रार्थी को उनके पुत्र का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर प्रदान किया गया। इस प्रकार 8 वर्षों से परेशान प्रार्थी को सरकार से प्राप्त होने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं यथा पालनहार राजस्व अभिलेखों में मृतक के वारिसों का नामांकन किया जाना संभव हो सकेगा।
P. D. Sharma