वैदिक मंत्रोचार के बीच अभयपुर पुलिस चौकी भवन निर्माण का तहसीलदार बारा ने किया भूमिपूजन


वैदिक मंत्रोचार के बीच अभयपुर पुलिस चौकी भवन निर्माण का तहसीलदार बारा ने किया भूमिपूजन

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अभय पुर में आज सोमवार को पुलिस चौकी भवन के लिए भूमि पूजन किया गया। तहसीलदार बारा रमेश चंद्र पांडे ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पुलिस चौकी भवन की आधारशिला रखी। इस मौके पर तहसीलदार बारा ने कहा कि इस स्थान पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी यह स्थान सीमांचल क्षेत्र होने के नाते कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील है अक्सर गैर जनपद से आकर अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद दूसरे जिले में भागकर पुलिस के लिए समस्या पैदा कर देते हैं ऐसे में पुलिस चौकी के स्थापित हो जाने के बाद आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इसी कड़ी में सारथी इंफ्रा ग्रुप के सौजन्य से समाजसेवी अमित सिंह उर्फ अन्नू ने पुलिस चौकी भवन निर्माण में भरपूर सहयोग देने की बात कही। इस मौके पर पुलिस उपनिरीक्षक शंकरगढ़ अमरेंद्र सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक रामप्रवेश यादव, नवीन चंद्रा, अनिल राज, मनीष सिंह, गंगा प्रसाद तिवारी, चंद्रमणि सिंह, ब्रह्म नारायण सिंह, अंबुज सिंह, मनीष सिंह, पंकज, मनोज, अमन सिंह, युवा समाजसेवी रोहित केसरवानी , शंकरगढ़ पुलिस के जवान,आदि तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रहित सेवा संस्थान के द्वारा 200 पौधों को रोपित कर संरक्षित करने का लिया गया संकल्प

राजदेव द्विवेदी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now