शाहपुरा में महंगाई राहत कैंपों में 11 सौ ज्यादा लोगों को दिलाया लाभ
शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत कादिसहना व माताजी का खेड़ा में आज प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत कैंप आयोजित किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के द्वारा 03 सहमति से बटवारा, 40 नामांतरण, 27 खाता शुद्धिकरण ,02 सीमा ज्ञान, 01अतिक्रमण का प्रकरण मौके पर ही निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की गई। कृषि विभाग समाज कल्याण विभाग आयुर्वेद विभाग पंचायती राज विभाग आदि अन्य विभागों के द्वारा भी अपने-अपने विभागों की योजना से आमजन को लाभान्वित किया गया महंगाई राहत कैंप के तहत कादिसहना में कुल 623 लोगों का व माताजी का खेड़ा में कुल 495 लोगों का राजस्थान सरकार की 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर बढ़ा हुआ लाभ दिलाया गया।
कैंप में उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़, एवीनेल के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा, प्रधान माया देवी जाट ,पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर व अन्य सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मूलचन्द पेसवानी