संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर 21 मई। जिला कांग्रेस की ओर से जिला मुख्यालय पर 25 मई को आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर ग्राम भगवतगढ़ में भगवतगढ़ मंडल की बैठक सब्जी मंडी में रखी गई।
बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि संविधान बचाओ रैली सवाई माधोपुर नहीं पूरे हिंदुस्तान के जिला मुख्यालय पर होने जा रही है। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक रूप से रैली में पहुंचना है। ताकि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का संदेश गांव गांव और ढाणी तक लोगों के बीच में जाए और केंद्र सरकार द्वारा संविधान में जो छेड़छाड़ की जा रहीं हैं उसके बारे में अवगत कराया जाए। मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि संविधान बचाओ रैली में सवाई माधोपुर में अधिक से अधिक कार्यकर्ता जाएंगे।
बैठक में सादिक खान कैलाश शंकर लाल धर्म प्यार सिंह गुर्जर पायलट गुर्जर शंकर लाल बद्री जयराम रामकेश मुकेश जुगराज गुर्जर श्रवण धनराज गुर्जर शिवजी भगत चेनराज सोराज त्रिलोकपुरा सीताराम माली रामकेश गुर्जर गणेश माली रामजीलाल सैनी कमल गजानंद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी ने हाथ खड़े कर कर अधिक से अधिक संख्या में संविधान बचाओ रैली में भाग लेने का संकल्प लिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now