संस्कृत भारती की जिला बैठक हुई संपन्न
शाहपुरा |संस्कृत भारती भीलवाड़ा जिले की जिला बैठक आदर्श विद्या मंदिर कोठार मोहल्ला शाहपुरा में आयोजित हुई बैठक का शुभारंभ ममता कटारिया ने संस्कृत गीत और ध्येय मंत्र से की । बैठक में प्रांत कोष प्रमुख महेश शर्मा ने वार्षिक योजना पर प्रकाश डालते हुए हैं कार्यकर्ताओं को वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को समाज तक ले जाने और उन्हें क्रियान्वित करने की बात कही । प्रांत सह मंत्री मधुसूदन शर्मा ने क्षेत्र में संभाषण शिविरों का आयोजन एवं साप्ताहिक मिलन के माध्यम से संगठन के कार्य को विस्तार देने की बात कही । विभाग सह संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने भाषाबोधन वर्ग में अधिक से अधिक शिक्षार्थियों को लाने एवं संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए निधि संग्रहण की बात कही । इस अवसर पर विभाग संयोजक हरि ओम शरण शर्मा ने जिला के दायित्वों की घोषणा की जिसमें मंत्री शंकर लाल सेन, सह मंत्री जगदीश प्रसाद तेली, शिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश साहू, संपर्क प्रमुख कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, विद्यालय कार्य प्रमुख रामेश्वर लाल रेगर, महाविद्यालय छात्र प्रमुख कैलाश मेघवाल, गीता शिक्षण केंद्र प्रमुख नरेंद्र महर्षि, श्लोक पाठन केंद्र प्रमुख ममता कटारिया, बाल केंद्र प्रमुख अनुसुइया भट्ट और साहित्य प्रमुख पूजा गुर्जर की घोषणा की । विभाग सह संयोजक परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने तहसील संयोजकों की घोषणा की जिसमें फुलिया कला अभिषेक प्रजापति, शाहपुरा लोकेश सेन, कोटडी दिलखुश बैरवा, मांडलगढ़ भेरू लाल शर्मा, सुवाणा आशुतोष त्रिवेदी, करेड़ा महेश मावत, मांडल बाबूलाल कुमावत, बनेड़ा परमेश्वर शर्मा, आसींद शोभा कंवर, बदनोर पुखराज गुर्जर, रोंपा ग्राम शिक्षण प्रमुख खुशबू आचार्य, लोटियास ग्राम प्रमुख घनश्याम कुमावत की घोषणा की गई । बैठक का संचालन जगदीश प्रसाद साहू ने किया ।
मूलचन्द पेसवानी